Bihar Board 12th Biology Objective Question 2024 Top 70: यहाँ से देखें मॉडल पेपर, Direct Link, Bihar Board

Bihar Board 12th Biology Objective Question 2024 Top 70: यहाँ से देखें मॉडल पेपर, Direct Link, Bihar Board

Bihar Board 12th Biology Objective Question 2024 Top 70:

 

प्रश्न संख्या 1 से 70 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गए
हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकलप को OMR
उत्तर पत्रक पर चिह्नित करें। किन्हीं 35 प्रश्नों के उत्तर दें। 

 

1. गुणसूत्र के यूक्रोमैटीन की क्या विशेषता है?
(A) आनुवंशिकत: सक्रिय होता है
(B) उदासीन होता है
(C) आनुवंशिकतः निष्क्रिय होता है
(D) दोनों (B) तथा (C)

ANS(A)

2. जिम कोरबैट राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए विख्यात है?
(A) राइनो

(B) शेर
(C) बाघ

(D) काला-बक

ANS(C)

3. हाइब्रीड भीगर (संकर शक्ति) निम्नांकित में से किस घटना के
कारण होती है?
(A) विनिमय

(B) काइऐजमा

(C) समयुग्मजता

(D) विषमयुग्मजता

ANS(D)

 

4. मनुष्य का अवशेषी अंग निम्नांकित में से कौन है?
(A) अंगूठा

(B) पिन्ना

(C) कॉकिक्स

(D) पेल्भिक

ANS – (C)

 

5. हीमोकोरियल अपरा निम्नांकित में से किसमें पाया जाता है?
(A) शशक

(B) मनुष्य

(C) घोड़ा

(D) इनमें से सभी में

ANS(B)

6. कौन-सा परागणकर्त्ता पुष्प की गंध से आकर्षित नहीं होता है?
(A) शलभ

(B) तितली

(C) पक्षी

(D) चमगादड़

ANS(A)

7. मनुष्य में मात्रात्मक लक्षण का एक उदाहरण कौन-सा है?
(A) आँखों का रंग

(B) त्वचा का रंग

(C) बाल का रंग

(D) नाक का आकार

ANS(B)

 

8. वह कारक/ एजेंट जो कैंसर पैदा करता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) कारसीनोमा

(B) कार्सीनोजन

 (C) ऑन्कोजीन

(D) मेटास्टैसिस

ANS(B)

 

 9. न्यूक्लिक अम्ल कितने प्रकार के होते है?
 (A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

ANS(B)

 

 

10. एक पारितंत्र में पहला ट्रॉफिक स्तर होता है?
(A) प्राथमिक उत्पादक

(B) द्वितीय उत्पादक
(C) प्राथमिक उपभोक्ता

(D) द्वितीय उपभोक्ता

ANS(A)

 

11. कोशिकीय जीन का नाम बताएँ जो सक्रिय होने पर कैंसर का
कारण बन सकते हैं?
(A) ऑन्कोजीन्स

(B) प्रोटो-ऑन्कोजीन्स

(C) दोनों (A) तथा (B)

(D) साइलेन्ट जीन्स

ANS(C)

 

12. जीन गन किसकी मदद से जीन को कोशिकाओं में प्रवेश करा
सकता है?
(A) प्लाज्मिड

(B) कॉज्मिड

(C) फाजमिड्स

(D) सूक्ष्म छरों

ANS(D)

 

13. आनुवंशिकतः रूपांतरित फ्लैवर सैवर क्या है?
(A) चावल

(B) कपास

(C) आलू

(D) टमाटर

ANS(D)

 

14. संख्या का सीधा पिरामिड निम्नांकित में से  किसमें अनुपस्थित है?

(A) वन

(B) घास स्थल

(C) झील

(D) तालाब

ANS(A)

 

15. पारितंत्र  में जिसका पुनर्नवीनीकरण नहीं होता है?

(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) जल
(D) ऊर्जा

ANS(D)

Bihar Board 12th Biology Objective Question 2024 Top 70
Bihar Board 12th Biology Objective Question 2024 Top 70

16. शुक्राणु जिसका स्खलन नहीं होता वे पुनः कहाँ अवशोषित होते.
(A) वृषणकोष

(B) वास इफरेंस

(C) शुक्रवाहक

(D) इजाकूलेटरी नली

ANS(C)

 

17 संयोजी उत्तक किस भ्रूणीय परत से बनते हैं?
(A) एक्टोडर्म

(B) मौसोडर्म

(C) एंडो-पीसोडर्म

(D) एंडोडर्म

ANS(B)

18 X- गुणसूत्र कैसा होता है? 
(A )एसेन्ट्रिक

(B)एक्रोसेन्ट्रिक

(C) मेटासेन्ट्रिक

(D) टीलोसेन्ट्रिक

ANS(C)

 

19.एलोसोम्स निम्नलिखित में से किसका नाम है?
(A) अलिंग गुणसूत्र

(B) लिंग गुणसूत्र

(C) गुणसूत्र पर सूजन

(D) काइनेटोकोर

ANS(B)

 

20. एण्डोगैमी निम्नांकित में से किसमें पाया जाता है?
(A) प्लाजमोडियम

(B) प्लैनेरिया

(C) फीलताकृमि

(D) हाइड्रा

ANS(D)

 

21. मदचक्र निम्नांकित में से किसमें पाया जाता है?
(A) मनुष्य

(B) बंदर

(C) गाय

(D) इनमें से सभी में

ANS(C)

 

22. रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
(A) गुजरात

(B) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

ANS(B)

 

 

23 इनमें से स्थानिक पौधा कौन-सा है?
(A) रिक्शिया डिसकलर

(B) मारकैन्शिया पॉलीमौरफा

(C) साइनोडॉन डैक्टाइलोन

(D) नीपेन्थिस खाशियाना

ANS(D)

 

24. जीन क्लोनिंग में संवाहक के रूप में प्रयुक्त बाह्य गुणसूत्र डीएनए
क्या है?
(A) ट्रांसपोसोन

(B) इंट्रॉन

(C) प्लाज्मिड

(D) एक्सॉन

ANS(C)

 

25. Ti- प्लाज्मिड निम्नलिखित में से किसकी कोशिओं को कायाकल्पित
करता है?
(A) जीवाणु का

(B) विषाणु का

(C) पौधा का

(D) जंतुओं का

ANS(C)

26. पॉलीमरेज शृंखला अभिक्रिया किसमें उपयोगी है?
(A) प्रोटीन संश्लेषण में

(B) अमीनो अम्ल संश्लेषण में

(C) डीएनए संश्लेषण में

(D) डी एन ए प्रवर्धन में

ANS(D)

 

27. कूकरबीटा के टेन्ड्रिल्स तथा बौगेनवीलिया के काँटे क्या हैं?
(A) समजात अंक

(B) अवशेषी अंग

(C) असमजात अंग

(D) दोनों (A) तथा (B)

ANS(A)

 

28. डारविन के फिन्च क्या दर्शाते हैं?
(A) प्राकृतिक चयन

(B) समानांतर विकास

(C) अनुरूपता

(D) अनुकूली विकिरण

ANS(D)

 

29. आर्कियोप्टेरिक्स, जीवाश्म पक्षी किसके बीच का योजक कड़ी है?
(A) उभयचर तथा सरीसृप वर्ग

(B) सरीसृप तथा पक्षी वर्ग

(C) उभयचर तथा पक्षी वर्ग

(D) मत्स्य तथा उभयचर वर्ग

ANS(B)

30. एक द्विसंकर स्थिति कौन-सी है?
(A) Ttrr

(B) ttRr
(C) TtRr

(D) ttrr

ANS(C)

31. जीन के विभिन्न रूपों को क्या कहा जाता है?
(A) पूरक जीन

(B) विषमयुग्मनज

(C) संपूरक जीन

(D) युग्मविकल्पी

ANS(D)

 

32. टैपेटल कोशिका क्या दर्शाती है?
(A) समसूत्री विभाजन

(B) अर्द्धसूत्री विभाजन

(C) एंडोमाइटोसिस विभाजन

(D) एंडोमाइटोसिस तथा बहुगुणिता

ANS(D)

 

33. भ्रूणकोष किससे बनता है?
(A) गुरूबीजाणु

(B) गुरूबीजाणुधानी

(C) मादा युग्मकोद्भिद

(D) मादा युग्मक

ANS(A)

 

34. स्थानांतरण आर एन ए पर इनमें से क्या पाया जाता है?
(A) आरंभ कूट

(B) पतित कूट

(C) समापन कूट

(D) विरोधी कूट

ANS(D)

 

35. रिभर्स ट्रांसक्रिपटेज क्या है ?
(A) आर एन ए निर्भर डी एन ए पॉलीमेरेज एंजाइम

(B) डी एन ए निर्भर डी एन ए पॉलीमेरेज एंजाइम

(C) आर एन ए निर्भर आर एन ए पॉलीमेरेज एंजाइम

(D) डी एन ए निर्भर आर एन ए पॉलीमेरेज एंजाइम

ANS(A)

 

36. ऑपैरॉन का एक जीन जो रीप्रेशर प्रोटीन बनाता है, उसे क्या कहा जाता है ?
(A) ऑपरेटर

(B) प्रोमोटर जीन

(C) रेगुलेटर जीन

(D) संरचनात्मक जीन

ANS(C)

 

37. टेटनस द्वारा उत्पन्न विष किसे प्रभावित करता है?
(A) जबड़े की हड्डियों को

(B) स्वैच्छिक

(C) अनैच्छिक मांसपेशियों को

(D) दो (B) तथा मांसपेशियों (C) को

ANS(B)

 

 

38. एड्स विषाणु में क्या रहता है ?
(A) एक कुंडलिनी आर एन ए
(B) द्विकुंडलिनी आर एन ए
(C) एक कुंडलिनी डी एन ए
(D) द्विकुंडलिनी डी एन

ANS(A)

 

39. तंबाकू की लत किसके कारण होती है ?
(A) कैफीन
(B) हिस्टामीन
(C) कोकैन
(D) नीकाटीन

ANS(D)

 

 

40. घरेलू कचरा किस प्रकार के (D) नीकाटीन
प्रदूषण का गठन करता है?
(A) वायु प्रदूषण

(B) बर्हिस्रव

(C) जैव निम्नीकरणीय प्रदूषण

(D) जैव अनिम्नीकरणीय प्रदूषक

ANS(C)

 

41. निम्नांकित  में कौन जल प्रदूषक का सामान्य  संकेतक जीव है?

(A) कॉलेरा भिबरियो

(B) इ कोली

(C) सालमोनेला टाइफी

(D) एंटअमीबा हिस्टोलिटिका

ANS(B)

 

42. बॉम्बे डक क्या है?
(A) झींगा

(B) मछली

(C) जलीय पक्षी

(D) समुद्री घोंघा

ANS(B)

 

43. लाइसीन से प्रचुर शक्ति, रत्तन तथा प्रोटीना इनमें से किसकी
किस्में है?
(A) चावल

(B) गेहूँ

(C) कपास

(D) मक्का

ANS(D)

 

44. बैल का वीर्य किसमें संचित होता है?
(A) तरल नाइट्रोजन

(B) तरल कार्बन डाई ऑक्साइड

(C) बर्फ

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS(A)

 

45. रेशम के धागे में कौन-सा प्रोटीन होता है?
(A) किरैटीन

(B) अल्ब्यूमीन

(C) फीब्रोइन

(D) दोनों (B) तथा (C)

ANS(C)

 

 

46. लेडिग कोशिकाएँ क्या स्रावित करती हैं?
(A) टेस्टोस्टेरॉन

(B) प्रोजेस्टेरॉन

(C) ओएस्ट्रोजेनस

(D) कॉर्टीकोस्टेरॉन

ANS(A)

 

47. मुखी गर्भनिरोधक निम्नांकित में से किस संयोजन का बना होता
(A) एस्ट्रोजेन तथा वृद्धि हॉर्मोन

(B) प्रोजेस्टेरॉन तथा टेस्टोस्टोरॉन

(C) एस्ट्रोजेन तथा टेस्टोस्टेरॉन

(D) एस्ट्रोजेन तथा प्रोजेस्टेरॉन

ANS(D)

 

48. डी एन ए प्रतिकरण के दौरान लैगिंग स्ट्रैन्ड का निर्माण कैसे होता
(A) लगातार/ संतत

(B) असंतत

(C) छोटे खण्डों में

(D) दोनों (B) तथा (C)

ANS(B)

 

49. फ्रेम-विस्थापन उत्परिवर्तन कब होता है?
(A) जब बेस का विलोपन या निवेशन होता है.
(B) जब बेस का निवेशन होता है.
(C) जब बेस का विलोपन होता है
(D) जब फॉसफेट जुड़ता है

ANS(A)

 

50. वोबल परिकल्पना किसके द्वारा प्रस्तावित की गई?
(A) क्रिक

(B) निरेनबर्ग

(C) हॉले

(D) खुराना

ANS(A)

 

51. RBC के पतन का कारण कौन है?

(A) आर्सेनिक यौगिक

(B) हाइड्रोकार्बन्स

(C) अमोनिया

(D) सल्फर यौगिक

ANS(A)

 

52. जल प्रस्फुटन किससे बनता है?
(A) हाइड्रिला से

(B) जलकुंभी से

(C) ट्रापा से

(D) प्लैंकटोनिक शैवाल से

ANS(D)

 

53. मिट्टी का निर्माण किस प्रक्रिया से होता है?
(A) गलन

(B) अपक्षय

(C) मृदाजनन

(D) दोनों (B) तथा (C)

ANS(D)

 

54. जलोद्भिद की एक विशेषता क्या है?
(A) तैरते हुए पत्ते

(B) एरेनकाइमा

(C) डूबे हुए पत्ते

(D) अच्छी तरह से विकसित फ्लोएम

ANS(B)

 

55. फफुंद हाइफी अंतरकोशिकीय किसमें रहते हैं?
(A) एक्टोमाइकोराइजा में

(B) VAM में

(C) एंडोमाइकोराइजा में

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS(A)

 

56. प्लियोट्रॉपी जीन कैसा लक्षण प्रारूप दर्शाता है?
(A) विभिन्न जीनप्रारूप

(B) विभिन्न लक्षणप्रारूप

(C) एक जीनप्रारूप

(D) एक लक्षणप्रारूप

ANS(B)

 

57. निम्नांकित में दो जीनों के लिए विषमयुग्मजी जीव कैसा होगा?
(A) RRYY

(B) RrYY

(C) RRYy

(D) RrYy

ANS(D)

 

58. निम्न में से कौन-सा भारत का राष्ट्रीय जलीय पशु है?
(A) नदी डॉल्फिन

(B) गैंगेटिक शार्क

(C) दरियाई घोड़ा

(D) ब्लू व्हेल

ANS(A)

 

59. इन-सीटू संरक्षण के अंतर्गत कौन-सा शामिल नहीं है?

(A) जीवमंडल संरक्षण क्षेत्र

(B) वानस्पतिक/ प्राणि उद्यान

(C) राष्ट्रीय उद्यान

(D) अभ्यारण्य

ANS(B)

 

60. आणविक कैंची, जो डी एन ए को विशिष्ट स्थल पर काटती है,
वह है
(A) पेक्टिनेज एंजाइम

(B) प्रतिबंधन एंडोन्यूक्लिएज

(C) पॉलीमेरेज एंजाइम

(D) लाइगेज एंजाइम

ANS(B)

 

61. निम्नलिखित में से कौन SCID के लिए जीन थेरेपी में संवाहक के
रूप में प्रयुक्त होता है?
(A) रीट्रो विषाणु

(B) रोटा विषाणु

(C) अरबो विषाणु

(D) पर्भो विषाणु

ANS(A)

 

62. कौन-सा मनुष्यों में अवशेषी अंग है?
(A) निक्टिटैटिंग झिल्ली

(B) पूँछ कशेरूक

(C) अकल चह

(D) इनमें से सभी

ANS(D)

 

63. बीटी कपास निम्नांकित में से किसका प्रतिरोध करते है।
(A) कीटों से बीमारी

(B) जीवाणु रोगजनक को

(C) सूत्र कृमि परजीवी

(D) फफुंद रोगजनक को

ANS(A)

 

64. पी सी आर में प्रयुक्त Taq पॉलीमेरेज का स्त्रोत कौन है?
(A) थर्मोफीलिक कवक

(B) थमॉफीलिक जीवाणु

(C) मीसोफीलिक कवक

(D) हैलोफीलिक जीवाणु

ANS(B)

 

 

65. आनुवंशिक अभियांत्रिकी द्वारा इंसुलिन के उत्पादन में निम्नांकित में
से किसका उपयोग किया जाता है?

(A) राइजोबियम लेगुमिनोसैरम

(B) ई. कोली

(C) सच्चेरोमाइसीज पैसटोरिएनस

(D) माइकोबैक्टिरीयम

ANS(B)

 

66. ‘ योग्यतम की उत्तरजीविता’ का विचार किसके द्वारा प्रयुक्त किया
गया था?
(A) चार्ल्स डारविन

(B) ह्यूगो डी वरीज

(C) हर्बर्ट स्पेन्सर

(D) लामार्क

ANS(A)

 

 

67. निम्नलिखित में से किसका उपयोग हरित खाद/ जैव उर्वरक के रूप
में किया जाता है?

(A) चावल

(B) मक्का

(C) जई

(D) ऊँचा

ANS(D)

 

 

68. निम्नांकित में से कौन-सा एक जीवाण्विक कीटनाशक है ?
(A) बैसीलस सब्टोलिस
(B) बैसीलस पॉलीमिक्सा
(C) बैसीलस धूरिनजीऍसिस
(D) वैसीलस ब्रेभिस

ANS(C)

 

 

69. निम्नलिखित में से होमो सेपियन्स का प्रत्यक्ष पूर्वज है?
(A) रामापिथीकस

(B) होमो इरेक्टस

(C) ऑस्ट्रैलोपिथीकस

(D) होमो निएंडरथैलेन्सिस

ANS(B)

 

 

70. कदम वाहितमल शामिल जल है के? प्राथमिक उपचार में निम्नांकित में से कौन-सा
(A) वायवीय जीवाण्विक गतिविधि
(B) निस्यंदन तथा अवसादन
(C) अवायवीय जीवाण्विक गतिविधि
(D) अवमल पाचन

ANS(B)

 

Bihar Board 12th Biology Objective Question 2024 Top 70
Bihar Board Home Page Link Click Here
Join Telegram Click Here

Leave a Comment