12th Hindi Batchit Objective Question: 1. बातचीत(Batchit) Objective Question, Download, Bihar Board

12th Hindi Batchit Objective Question: 1. बातचीत(Batchit) Objective Question, Download, Bihar Board, Batchit Objective Question, Batchit vvi objective Question, Hindi 1st Chapter Objective Question, Hindi 100 Marks 1st Chapter Objective Questions

यहाँ से Test लगाए :-

0%
0 votes, 0 avg
11
Created by Bihar Board

12th Hindi 100 Marks (बातचीत Test)

सभी Test लगाओ 👍🏻
Test के लिए All the Best

कृपया इसे भरें :~

1 / 25

1. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है ?

2 / 25

2. आर्ट ऑफ कनवरसेशन’ कहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है ?

3 / 25

3. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का सम्पादन किया ?

4 / 25

4.  बालकृष्ण भट्ट ने कौन-सा मासिक पत्र निकाला था ?

5 / 25

5.  ‘बातचीत’ किस विद्या की रचना है?

 

6 / 25

6. कौन-सा उपयास बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है ?

7 / 25

7. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है ?

8 / 25

8. ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध के निबंधकार है –

9 / 25

9. बालकृष्ण ने ‘हिन्दी प्रदीप’ नामक मासिक पत्रिका निकालना कब प्रारम्भ किया ?

10 / 25

10. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है ? 

11 / 25

11. राबिंसन कुसो ने 16 वर्ष के उपरांत किसके मुख से एक बात सुनी ?

12 / 25

12. भट्टजी को किसने अँगरेजी साहित्य के एडीसन और स्टील की श्रेणी में रखा है ?

13 / 25

13.  कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है ?

14 / 25

14. ‘संवाद’ में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है ?

15 / 25

15. नाटक के प्रारम्भ में होनेवाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है ?

16 / 25

16.  बालकृष्ण भट्ट का जन्म कब हुआ था-

17 / 25

17.  ‘संयोगिता स्वयंबर’ रचना है-

18 / 25

18.  बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे ?

19 / 25

19. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते है ?

20 / 25

20. ‘बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है। यह किसने कहा ?

21 / 25

21.  किसके न होने से सृष्टि गूंगी प्रतीत होती है ?

22 / 25

22. बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कौन-सा है ?

23 / 25

23. बालकृष्ण किस काल के रचनाकार है ?

24 / 25

24. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है ?

25 / 25

25. ‘असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में ही हो सकती है।’ यह किसका मत है?

Your score is

The average score is 52%

Pos.NameScoreDurationPoints
1Mahbuba92 %2 minutes 22 seconds23
2Sangam kumar92 %3 minutes 50 seconds23
3Aditya Raj76 %4 minutes 17 seconds19
4Sachin Singh76 %5 minutes 7 seconds19
5Commana68 %2 minutes 3 seconds17
6Nitish kumar68 %3 minutes 36 seconds17
7R44 %3 minutes 6 seconds11
8Shyam kumar32 %4 minutes 56 seconds8
9Aman Kumar12 %5 minutes 49 seconds3
10Deepak4 %26 seconds1
11Nitish Kumar's4 %35 seconds1

1. बातचीत(Batchit) Objective Question

  1. बातचीत – बालकृष्ण भट्ट

 

  1. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है ?
    (A) एकांकी
    (B) कहानी
    (C) यात्रा संस्मरण
    (D) ललित निबंध  Ans. (D)
  2. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे?
    (A) प्रसाद युग
    (B) भारतेंदु युग
    (C) द्विवेदी युग
    (D) स्वातंत्र्योत्तर युग
    Ans. (B)
  3. मनुष्य के बातचीत का उत्तम तरीका क्या है?
    (A) विद्वतापूर्ण बात करना
    (B) तर्कपूर्ण बात करना
    (C) भीड़ से बात करना
    (D) आत्मीयता से बातचीत करना  Ans. (D)
  4. ‘संवाद’ में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है?
    (A) तर्क
    (B) जिज्ञासा
    (C) आत्मीयता
    (D) प्रवाहपूर्ण भाषा
    Ans. (C)
  5. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था-
    (A) 23 जून, 1884 को
    (B) 23 जून, 1844 को
    (C) 20 जुलाई, 1992 को
    (D) 18 दिसम्बर, 1834 को
    Ans. (B)
  6. ‘संयोगिता स्वयंबर’ रचना है-
    (A) बालकृष्ण भट्ट की
    (B) प्रतापनारायण मिश्र की
    (C) श्रीनिवास दास की
    (D) मैथिलीशरण गुप्त की
    Ans. (A)
  7. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है?
    (A) नूतन ब्रह्मचारी
    (B) सौ अजान एक सुजान
    (C) सद्भाव का अभाव
    (D) परीक्षा गुरु
    Ans..(D)
  8. कौन-सी रचना बालकृष्ण भद्ट की है?
    (A) रेल का विकट खेल
    (B) कछुआ धरम
    (C) रेणुका
    (D) प्राच्यविद्या
    Ans. (A)
  9. बालकृष्ण भट्ट ने कौन-सा मासिक पत्र निकाला था?
    (A) प्रताप
    (B) कर्मवीर
    (C) हिन्दी प्रदीप
    (D) ज्योत्सना
    Ans. (C)
  10. ‘बातचीत’ किस विधा की रचना है?
    (A) आलोचना
    (B) गीत
    (C) शोध
    (D) निबंध
    Ans. (D)
  11. राबिंसन क्रसो ने 16 वर्ष के उपरांत किसके मुख से एक बात सुनी?
    (A) फ्राइडे के
    (B) सन्डे के
    (C) एडीसन के
    (D) स्टील के
    Ans. (A)
  12. ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं-
    (A) जयप्रकाश नारायण
    (B) मोहन राकेश
    (C) नामवर सिंह
    (D) बालकृष्ण भट्ट
    Ans. (D)
  13. बातचीत के माध्यम से बालकण्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते हैं?
    (A) बातचीत की शैली
    (B) भाषण की शैली
    (C) संवाद की शैली
    (D) इनमें से कोई नहीं
    Ans. (A)
  14. भट्ट जी को किसने अँगरेजी साहित्य के एडीसन और स्टील की श्रेणी में रखा है?
    (A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
    (B) डॉ० नगेंद्र
    (C) रामचंद्र शुक्ल
    (D) रामविलास शर्मा
    Ans. (C)
  15. बालकृष्ण भट्ट का निवास-स्थान कौन-सा है?
    (A) लखनऊ, उत्तरप्रदेश
    (B) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
    (C) मथुरा, उत्तरप्रदेश
    (D) वाराणसी, उत्तरप्रदेश
    Ans. (B)
  16. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का सम्पादन किया?
    (A) आर्यावर्त
    (B) हुँकार
    (C) हिन्दी प्रदीप
    (D) पंजाब केसरी
    Ans. (C)
  17. बालकृष्ण ने ‘हिन्दी प्रदीप’ नामक मासिक पत्रिका निकालना कब प्रारस्भ किया?
    (A) 1877
    (B) 1888
    (C) 1890
    (D) 1894
    Ans. (A)
  18. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित नहीं है?
    (A) पद्मावती
    (B) वेणी संहार
    (C) मेघदूतम्
    (D) मेघनाथ वध
    Ans. (C)
  19. कौन-सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट् द्वारा रचित है?
    (A) मैला आँचल
    (B) गोदान
    (C) सौ अजान एक सुजान
    (D) अंतराल
    Ans. (C)
  20. नाटक के प्रारस्भ में होनेवाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है?
    (A) भजन
    (B) नांदी पाठ
    (C) मंगलाचरण
    (D) आरती
    Ans. (B)
  21. रॉबिंसन क्रसो को कब तक मनुष्य का मुख देखने को नहीं मिला?
    (A) 10 वर्ष तक
    (B) 12 वर्ष तक
    (C) 16 वर्ष तक
    (D) 18 वर्ष तक
    Ans. (C)
  22. ‘बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है। यह किसने कहा?
    (A) एडीसन
    (B) बेन जॉनसन
    (C) मिल्टन
    (D) स्पेंसर
    Ans. (B)
  23. ‘असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में ही हो सकती है।’ यह किसका मत है?
    (A) एडीसन
    (B) बेन जॉनसन
    (C) मिल्टन
    (D) स्पेंसर
    Ans. (A)
  24. एडीसन के अनुसार असल बातचीत कितने लोगों के बीच हो सकती है?
    (A) दो
    (B) तीन
    (C) चार
    (D) पाँच
    Ans. (A)
  25. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है?
    (A) क्रोधपूर्ण
    (B) भारी और बोझिल
    (C) हल्का और स्वच्छ
    (D) इनमें से कोई नहीं
    Ans. (C)
  26. किसके न होने से सृष्टि गूँगी प्रतीत होती है?
    (A) श्रवणशक्ति
    (B) वाक्शक्ति
    (C) दृश्य शक्ति
    (D) स्मरणशक्ति
    Ans. (B)
  27. ‘आर्ट ऑफ कनवरसेशन’ कहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है?
    (A) अफ्रीका के
    (B) भारत के
    (C) यूरोप के
    (D) कनाडा के
    Ans. (C)
  28. बालकृष्ण किस काल के रचनाकार हैं?
    (A) आदिकाल
    (B) भक्तिकाल
    (C) रीतिकाल
    (D) आधुनिक काल Ans. (D)

 

Leave a Comment